love quotes in hindi - Shayari ki dukan ( india`s Premium site for shayari`s & quotes)
03 Oct L O V E – Q U O T E S
love quotes images , love quotes for her , love quotes in hindi , love quotes for wife , love quotes for husband , love quotes , love quotes for him , love quotes and images , love quotes and sayings , love quotes about him , love quotes after fight , love quotes about her , love quotes about life , love quotes about eyes , a love quotes for him , a love quotes for girlfriend , a love quotes for my husband , a love quotes for her , a love quotes in hindi , a love quotes images , love quotes best , love quotes by famous authors
love quotes in hindi
ज़िन्दगी की रगों में
सांस बन दौड़ने की
कल्पना करता हूँ ।
मैं हर सवेरे
अपने यार का दीदार
करने की चाह रखता हूँ ।
तेरे प्यार में ऐ सनम
ख्यालातों संग
ज़िन्दगी बसर
कर रहे हैं ,
फिक्र कौन करे ज़माने की
तसल्ली को तुम्हारी
अपना ख्याल भी
रखा करता हूँ ।
सफ़र ये आसान नहीं
जब हमदम साथ नहीं
कहीं बादल हैं
पर बरसात नहीं
कहीं उसके थमने के
आसार नहीं
हर ओर से जो
हो चुके थे निराश
आज उनको है अपनी
मंजिल की तलाश
जब लगती है प्यास
सबको होती है एक बूँद
से भी बड़ी सी आस
दिला देती है एहसास
कौन है कितना ख़ास
Love Shayari in Hindi Font, Hindi Love Shayari, New Love Shayari 2017, Best Love Shayari for Whatsapp Facebook, Shayari on Love, Shayari for Love, Love Shayari for Girlfriend Boyfriend, GF BF, Husband Wife, Latest Love Shayri, Funny Love Shayari, Romantic Love Shayari, Love hindi shayri, Love Shayri, Love Shayri hindi.
कुछ कहना चाह रही थी
आज वो फिर नज़र आयी
धुंधलाती सी तस्वीर में
रंगों की रंगत ने
जैसे करामात दिखलायी
आज कुछ नया सा एहसास है
उसके हाथों में फिर मेरा हाथ है
लकीरों को खिंचने की चाहत लिए
वो खिलखिलायी
और वो हमारे करीब आयी
नदियों की धारा को लिए
वो बहती ही जा रही थी
धीरे धीरे आँखों में उसकी
शर्म सी छा रही थी
शायद
शायद वो
कुछ कहना चाह रही थी
आज वो हमें फिर से अपना
banana chah rahi thi
मेरी आह निकल रही
कशिश तेरी आँखों की
मेरे दिल में
यूँ जगह कर रही
दबी जबान से जैसे
मेरी आह निकल रही
मुस्कान तुम्हारी
होठों पर कुछ यूँ बिखर रही
बड़ी मुश्किल में हैं
हमारी जान
देखो अब कहीं जाके
हमारी सांसें संभल रही
दिल की दरख्वास्त
इस रूह का एक ही मकसद
इश्क में जियें
Ishq में खिलें
इश्क में उडें
IIshq में डाले
एक दूजे की बाहों में
बाहों के हार
नज़रों में तेरी करें
अपनी मंजिलों की तलाश
और बह चले
उन हवाओं की सनसनाती रुत में
जहां हो तो सिर्फ तेरे प्यार की प्यास
कुछ ऐसी ही है
इस छोटे से दिल की दरख्वास्त
ये वो अनजाने थे
रंग वही पुराने थे
बस मिल बैठ कर सजाने थे
कुछ दूर साथ चले
ये वो अनजाने थे
राग अपने अपने
दोनों ही को सुनाने थे
एक साज़ में बंध चुके थे
अपनी ही दुनिया में
वो रंग चुके थे
हलके से एक दिन आंधी
अहम् की उन दोनों के बीच गहरायी
और दूरियां उन दोनों ने बढाई
क्या उन्हें एक दूजे की याद ना आई
ये कैसी बेरहम आग
उन्होंने अपने आँगन लगायी
love quotes images , love quotes for her , love quotes in hindi , love quotes for wife , love quotes for husband , love quotes , love quotes for him , love quotes and images , love quotes and sayings , love quotes about him , love quotes after fight , love quotes about her , love quotes about life , love quotes about eyes , a love quotes for him , a love quotes for girlfriend , a love quotes for my husband , a love quotes for her , a love quotes in hindi , a love quotes images , love quotes best , love quotes by famous authors
Love quotes in hindi
वक़्त के साथ साथ
है अजीब ये कहानी
एक दीवाना एक दीवानी
और एक सयानी
दीवाना डूबा रहता था
सयानी के प्यार मेंवानी बेबस थी
दीवाने के इंतज़ार में
सयानी को यह बात रास न आयी
और दीवाने के दिल में
यह बात उसने बैठायी
शादी की कसमो को
उन अनकहे वादों को
निभाना
गुजरी बातो को
अपनी चाहतो को
वक़्त के साथ साथ
भूल जाना
है हमसफ़र वही जो संग
चल रहा है
मैं कुछ भी नहीं
देख तेरी खातिर
दीवानी का दिल मचल रहा है
यह सुन दीवाना भी अब
पल पल बदल रहा है
याद रखना यह तारीख
वो नादान दीवानी हो रही
जिसकी कहानी
आज आम हो रही
कह रहे हैं आशिक भी
ज़रा याद रखना यह तारीख भी
ए मासूम अनजानी
तुम हो रही हो सयानी
भूल के भी उन गलियों में न जाना
मासूम कलि यूँही किसी की
बातों में ना आना
जब भी दिल अपना लगाना
सोच समझ के फैसला अपना सुनाना
Love shayari
काबिलियत की तेरी
अर्जी को मेरी
मर्जी की तेरी
मोहब्बत को मेरी
इज़ाज़त की तेरी
सलामती को मेरी
हिफाज़त की तेरी
जरूरतों को मेरी
मुद्दतो से तेरी
ज़िन्दगी को मेरी
एक अदद
मुस्कान की तेरी
ख्वाहिसों को मेरी
काबिलियत की तेरी
बस इतना सा जानो
तुम राहत हो मेरी
हम खो बैठे है खुद ही को
हर आहात पे तेरी
Love shayari
ऐसी दूरी सह न पाएंगे
इंतज़ार की इंतज़ार
करते करते इन्तेहाँ हो गयी
बाज़ार में खरीददारी
करते करते शाम हो गयी
घंटो राह में आँखें बिछाये थे बैठे
सोच रहे थे
आजकल चुप चुप क्यूँ हैं रहते
भला हमसे अपने दिल की बात
क्यूँ नहीं हैं कहते
वक़्त अब गुजरता नहीं
तू संग है पर
पहले सी मस्तियाँ क्यूँ नहीं
आँखे शरारती अब क्यूँ नहीं
मुझसे शिकायते भला क्यूँ नहीं
ऐसी दूरी सह न पाएंगे
मजाक में भी हम तुमसे
रूठ नहीं पाएंगे
इश्क की इन गलियों में
जिन गलियों से गुजरने की
ख्वाहिश लिए चले जा रहे थे
जिस दुपट्टे के सरकने से
हम मचले जा रहे थे
आज उन्ही गलियों में
उसी दुपट्टे के संग
उड़ने की चाहत
मेरे दिल में यूँ घर कर गयी
इश्क की इन गलियों में जब
तू मेरी आँखें नम कर गयी
कल रात तुम चुपके से
हमें दुआ सलाम कर गयी
बंधन में बंधे हैं
काजल से सजी आँखों में
नज़रें तुम्हारी
कुछ ऐसी सज रही हैं
की कह रहे हैं कुछ
और आप हैं की कुछ
और ही समझ रही हैं
बंधन में बंधे हैं
जहा नियम बड़े कड़े हैं
तेरे इंतज़ार में ना जाने
कब से यही खड़े हैं
Love quotes for wife
मंजिल मिल चुकी थी
जाने अनजाने
किसी से गुफ्तगू कर ली
फिर बातों बातों में
दोस्ती कर ली
प्यार के रंग में डूबे जा रहे थे
कसमे -वादे निभाना चाह रहे थे
दोनों अपनी ही बस्ती में खुश थे
भीड़ में थे पर वो गुम थे
हर पल में उनके एक अजब सी
मस्ती घुल चुकी थी
शायद दोनों को अपनी अपनी
मंजिल मिल चुकी थी
सपनो में अपनों को
अपनों को अपनों की
सपनो को सपनो की
अपनों के सपनो को
सपनो में अपनों की
इतनी सी ख्वाहिश को
पूरा करने को
अपनों की इजाज़त की
रब की इबादत की
बस एक चाहत की
और एक कदम बढाने की
जरुरत महसूस जो करो
तो सपनो में अपनों को
शामिल किया करो
महसूस हमने किया
सामने तुम्हारा हैं बैठे
कुछ दिल में है
पर यूँ ही कैसे कहते
तुम बेसब्री से इंतज़ार में डूबी हो
तुम हर पल मेरी बातों में गूंजी हो
जानकर हैरान हो रही
झूठ मूठ आँख मूँद सो रही
अपने ख्यालो में
कुछ अनसुलझे सवालों में
जबसे हमें शामिल है किया
नजदीकियाँ होती हैं क्या
महसूस हमने किया
रहती हो हमारी धडकनों में
शरारती हो अंदाज़-ए -बयान
और पूछे वो रहते हो कहाँ
बेझिझक पर्दा शर्म का उठाओ
और कहदो ज़रा सूरत तो दिखलाओ
आइना हमारी आँखें बन जाएँगी
जब भी तुम बन संवर
झूठ झूठ इतराओगी
जब बिछदेंगे हम तुम
कल कब मिलोगी
यह जरुर बतलाओगी
बेहिसाब बारिश के मौसम में
इन्द्रधनुष सी खिलखिलाओगी
क्या मुझसे ये वादे निभाओगी
रहती हो हमारी धडकनों में
कल तुम सब को बतलाओगी
इज़ाज़त आपकी चाहते हैं
हुज़ूर कहिए
यूँ चुप तो न रहिए
हमारी तारीफों को ज़रा सी
तवज्जो तो दीजिये
बस इतना सा रहम इस
दीवाने पे कीजिये
इज़ाज़त आपकी चाहते हैं
कुछ लिखने से पहले
बस आपको मुस्कुराते
देखना चाहते हैं
घर से निकलने से पहले
love quotes in hindi
और हमने तेरी खातिर
परिंदे आकाश में फिरते
कुछ इस धरती की
पनाह में बसते
सपने रातों के उजाले में हैं निकलते
अपनी इक अलग सी
दुनिया को वो हैं रचते
यहाँ हर किसी ने
अपने एक जहां बसा रखा है
और हमने तेरी खातिर
अपने सपनो को भी सुला रखा है
कुछ ऐसी हमारी रानी है
वो बेहतरीन
एक ऐसी हसीन
जिसकी बातों में शामिल
बस हम है
वो कहती है
कुछ कहो ना
यूँ चुप चुप रहो ना
जुबान पे तुम्हारी
नाम हमारा आता नहीं
दिल को तुम्हारे
हमारे सिवा कोई भाता नहीं
करो ना करो यकीन
कुछ ऐसी हमारी रानी है
है छोटी पर दिलचस्प
हमारी प्रेम कहानी है
मोहब्बत में हूँ
बस करो की
इतना प्यार
मैं कैसे संभालू
एक पल को सोचू
एक पल तुमको निहारूं
और कुछ इसी तरह
दिन रात मैं गुजारूं
तेरे ख्वाबों को पूरा करने की
आस्मां में पतंग सा उड़ने की
कोशिश क्यूँ ना करूं
जब हर पल है रंगीन
तो जज्बातों में क्यूँ ना बहूँ
मोहब्बत में हूँ
भला औरों से क्यूँ ना कहूं
प्यार करना कोई तुमसे सीखे
चोरी चोरी
कोरी कोरी
बातें तेरी थोड़ी थोड़ी
चलती हो तुम होले होले
मिश्री सी मिठास घोले
हसीन मेरा हर पल हो आया
कुछ कम सा था
जो मैंने तुममे पाया
हमें पता है वादे
तुम्हारे हैं सच्चे नहीं हैं झूठे
कभी कभी तुम यूँही
रहते हो रूठे रूठे
प्यार करना कोई तुमसे सीखे
मोहब्बत निभाना कोई तुमसे सीखे
love quotes in hindi
तेरी इबादत मिली
रोशनी को मेरी
वो मोहब्बत मिली
रहता हूँ इस जहां में
और तेरी इबादत मिली
रंगों में नहाई अब
हर सुबह नज़र आती है
तेरी खुशबू मेरी ज़िन्दगी
को कुछ इस तरह महकाती है
की तेरी इक झलक हमें
जन्मों का सुकून दे जाती है
बहक जाता हूँ
जब तुम को सामने पाता हूँ
एक पल भी अब
तेरे बिन रह नहीं पाता हूँ
मेरा मकसद था
कहती हो एहसान
मेरी चाहत से अनजान
लगती हो नादान
ज़रा सुनो
यह प्यार भरा फरमान
अब कुछ भी हो जाए
चाहे हम कितना भी सतायें
या हम तुमसे रूठ जाये
तुम झुकना नहीं
कहने से चूकना भी नहीं
गुनाह को मेरे मैं कुबूल करूँगा
फिर कभी दोबारा
ना मैं तुमसे लडूंगा
सिर्फ इश्क करूँगा
इश्क करूँगा…….
पर इस बात से इत्तेफाक रखना
मेरा मकसद था
बस इक तुम्हारा ख्याल रखना
हमारा कोई ख्वाब नहीं
मैं इस तरफ
तुम उस तरफ
और कुछ ही पल पहले
हमने देखे
वो रंग तुम्हारे रुपहले
जी चाह रहा था
रंग में तुम्हारे रंग जाने को
एक मन था संग तुम्हारे
बादलो से घिर जाने को
कुछ रहा नहीं अब कह जाने को
वक़्त हो गया था
दूर तुमसे जाने का
तुम सामने ही थी और
ढूंढ रहा था मैं वजह
दिल को तुम्हारे बहलाने का
मन नहीं था
तुम्हे अलविदा कहने का
उस दर्द को फिर से सहने का
माना हम तुम साथ नहीं
ऐसे जीना आसान नहीं
सच कहें
तुम हमारी अर्धांगिनी हो
हमारा कोई ख्वाब नहीं
Love quotes in hindi
आसमान की चादर
रौनक लौट आयी
भीनी भीनी खूशबू हवा में समाई
मैं अभिभूत हूँ
देख तुम्हारे विचारों की गहराई
देखो ज़रा
आसमान की चादर भी कैसी जगमगायी
मन में मेरे है कशमकश
तुम तुम ही हो या हो मेरा ही अक्स
ढूंढना चाहे कोई तो भी ना ढूंढ सकेगा
तुम जैसा ओर कोई शख्स
मैं सरहद भी लांघ गया था
तुझसे मिलने की खातिर
एक रोज़
मैं सरहद भी लांघ गया था
और कहती हो मैं तुमसे
दूर क्यूँ गया था
हँसते हँसते
तुम जिक्र जुदाई का कर रही थी
तुम्हे क्या पता
यहाँ मेरी जान जल रही थी
मैं कहता नहीं
हाँ सहता भी नहीं
हर जशन में शामिल
तुम्हे करना चाहते हैं
शायद यही थी वजह
की हम तुमसे मिलना चाहते हैं
हमारे बिना रह नहीं पाते
दिल तो तुम्हारा
संभाले नहीं संभल रहा था
मैं कुछ भी कहूं
तुम्हे खूब जच रहा था
हर पल के संग
तेरी मेरी नजदीकियां
बढती ही जा रही थी
धीरे धीरे ही सही
जिंदगी पटरी पे आ रही थी
कुछ तो ज़िन्दगी भर साथ रहके भी
एक दूजे को समझ नहीं हैं पाते
और तुम हो की एक पल को भी
हमारे बिना रह नहीं पाते
love quotes in hindi
बड़ी खूब
मेरी हमदम मेरी दोस्त
मेरी ज़िन्दगी की होस्ट
तुम्हारा मुस्कुराना
पलकों का लहराना
बालों का बिखरना
एक कला है
हमें पता है तुम्हारे अन्दर
एक कलाकार बसा है
इस जीवन में तेरा साथ मिला
बड़ी खूब मेरे रब की रजा है
तेरे आने से उम्मीद हो गयी
जिस मोहब्बत के साये में
आज जी रहा हूँ
खुशनसीब हूँ
हर पल पानी सा बह रहा हूँ
खुद को जान रहा हूँ
इस जहां में आने की वजह
तलाशा करता था
जाने किस तरह खुद को
संभाला करता था
तेरे आने से उम्मीद हो गयी
मेरी धड़कन भी तेरी मुरीद हो गयी
जरा सम्भल के
जिनको समझ नहीं थी
वो बोल रहे थे
खुली हवा में ज़हर घोल रहे थे
पोल खुली तो
नजर वो आये नहीं
और सीधे साधे कभी
किसी को भाए नहीं
नज़र जो खुल भी जाए
वक़्त के गुजर जाने के बाद
तो कोई कैसे हो आबाद
जरा सम्भल के
जाने कहाँ छुपा हो अगला दगाबाज़
love quotes images , love quotes for her , love quotes in hindi , love quotes for wife , love quotes for husband , love quotes , love quotes for him , love quotes and images , love quotes and sayings , love quotes about him , love quotes after fight , love quotes about her , love quotes about life , love quotes about eyes , a love quotes for him , a love quotes for girlfriend , a love quotes for my husband , a love quotes for her , a love quotes in hindi , a love quotes images , love quotes best , love quotes by famous authors
एक दूजे को आदाब
कुछ मुलाकातें ऐसी होती हैं
वो आते हैं
टकराते हैं
फिर गुमसुम से हो जाते हैं
खुद को रोक नहीं हैं पाते
उसी को ढूंढते है आते जाते
पलटते रहते है किताब
देखते हैं जागती आँखों से ख्वाब
हो जाते हैं एक दूजे से मिलने को बेताब
कुछ हैं जो प्यार में
कह रहे एक दूजे को आदाब
हम मस्त कलंदर
एक नग
जो नथनी बना बैठा है
काजल से तुम्हारी ऐठा ऐठा है
कंगन भी कुछ कम नहीं
पहला दूजे से रूठा बैठा है
पायल भी तुम्हारी
याद में हमारी
गा रही क़वाली
मेरी मासूम कली
मिश्री की डली
रूठो न यूँ की सूना सूना सा
हो जाता है मंजर
ज़रा हंस भी दो की
हो जाये हम मस्त कलंदर
हमारी जहाँआरा
love quotes in hindi
महसूस कुछ यूँ किया है
पी रहा हूँ अमृत
जिसजिक्र हमने आज
पहली ही दफा किया है
अब जैसे हर पल को
खुल के जिया है
किस्सा कुछ ऐसा ही है हमारा
हिस्सा हो चुके हैं हम तुम्हारा
बड़ी खूबसूरत है हमारी जहाँआरा
love quotes in hindi
आदतें हमारी तुम पहचानती हो
तसवीरें बोल पड़ेंगी
तकदीरें जाग उठेंगी
बजने लगेंगी शेहनाईयां
लुट जाएँगी तनहाइयाँ
जब जब नज़रें तुम्हारी
हम से मुलाकातें करेंगी
आदतें हमारी तुम पहचानती हो
दूरियां हैं क्यूँ यह भी जानती हो
और क्या चाहे खुद से
जब तुम हमें अपना मानती हो
हीर राँझा का अवतार हो
Love Shayari
जो इश्क में हैं होते
वो वक़्त को जाया
यूँही नही किया करते
जहां से हैं गुजरते
लोग उन जैसा होने हैं लगते
बादल भी हैं जब जब बरसते
मोहब्बत को भीगाने को हैं तरसते
और प्यार में डूबना तो है एक कला
जो डूबा वो अपने खुदा से जा मिला
ज़रा ढूंढो अपने प्यार को
और जो ढूढ़ चुके हो तो
ज़रा समझो अपने यार को
महसूस करो उसके दीदार को
रब करे प्यार तुम्हारा सदाबहार हो
क्या पता तुम ही में अगले
हीर राँझा का अवतार हो
खुदा करे खुशियाँ तुम्हारे
जीवन में बेशुमार हो
love quotes in hindi
इन्द्रधनुष के सातों रंग
अंदाज़ ए वफ़ा
कुछ ऐसा होगा
तेरा पल पल इन
आँखों में बयां होगा
रोम रोम मेरा
फिर से जवां होगा
ऐसा समा ओर कहाँ होगा
जब हम तुम होंगे संग
ढूंढ लेंगे हमें
इन्द्रधनुष के सातों रंग
बज उठेंगे ताल और मृदंग
जश्न में डूबेंगे
हम और हमारी हमदम
love quotes in hindi
हाँ हम लड़ेंगे
जीने को बहाने हैं हज़ार
पर यकीन है
तुम संग आएगी बहार
कभी ना आने देंगे
एक दूजे के बीच में दीवार
रहेंगे हमेशा सपनो पे सवार
ना होने देंगे कभी ऐसे हालात
जहां हम दोनों के बीच बिगड़े बात
चुप ना रहेंगे
कुछ भी….. बस कहेंगे
हाँ हम लड़ेंगे
ऐसा जैसा कभी ना किया
फिर कहना प्यार का वो रंग
भी हमने क्या खूब जिया
उन पलो में भी हमने तेरे
प्यार ही को महसूस था किया
रखते हैं ऐसी ख्वाहिश
जाने अनजाने में
हमारे फसानो में
आप कुछ यूँ शामिल हुए
ज़िन्दगी में हमारी
वो निखर आया
भूला ना पाए
ऐसा प्यार पाया
परेशानियों में करते हैं
आप ही से गुजारिश
सपनो में हमारे रोज़ आया करो
रखते हैं ऐसी ख्वाहिश
Love Quotes
मुझसे मेरा साया
मुद्दतो में किसी को
ऐसा प्यार नसीब है होता
वो है बदनसीब जो
उस पर से यकीन है खोता
कहते नहीं बनता
सपने जो था बुनता
हूबहू तुममे पाया
खुदा ने मिलाया
मुझसे मेरा साया
love quotes in hindi
प्यार में शक न करना
कुछ सपने हमने भी देखे
kuch अपने भी हमने देखे
कुछ सपने थे अपने तो
kuch अपनों के भी थे सपने
कुछ के सपने टूट गए
जब उनके उनसे रूठ गए
रूठना मनाना
हर बात खुल कर कह जाना
कुछ ऐसा ही होता है
प्यार मे डूब जाना
कुछ ने अपनों के संग थे सपने सजोये
बिखर जाने पे वो भी रोये थे
कई कई रात नहीं सोये थे
कुछ वक़्त खुद ही के संग जो गुजारा
कहने लगे खुद ही से
प्यार में शक न करना दोबारा
Love quotes
आशिकों के अंजुमन में
हुस्न भी गजब है
और रुत भी
पानी की बूंदों सी
छलक रही थी तुम भी
टप टप बरस रही थी
बारिश सी
मन में जाग उठी
ख्वाहिश सी
क्यूँ ना बह चले इन पलो में
शामिल हुए अब हम भी
आशिकों के अंजुमन में
[ad_2]
Source link
Post a Comment